Last Update : 20 Mar 2025

Director's Desk

 

निदेशक

कृष्ण मुरारी दिलावर

दूरभाष : 09929521506

केशव महाविद्यालय अटरु

 

किसी कवि की यह पंक्तियां शिक्षा संस्कृति तथा राष्ट्रप्रेम का उदघोष करती हुई प्रतीत होती है वर्तमान शिक्षा प्रणाली को भी इस आशय की नितांत आवश्यकता है क्योंकि कहा गया है कि जो राष्ट्र अपने संस्कृति को विस्मृत करता है उसका पतन प्रारंभ हो जाता है आज समाज और राष्ट्र की दुर्दशा देखकर तो यह और भी आवश्यक हो जाता है कि हम शिक्षा को संस्कारों उन्मुखी तथा देश प्रेम से ओतप्रोत कर ग्रहण करें केशव महाविद्यालय इसी श्रंखला की एक कड़ी रूप में विगत 13 वर्षों से शिक्षा संस्कार तथा राष्ट्रप्रेम की त्रिवेणी धारा को प्रवाहित कर रहा है आप भी महाविद्यालय के इस त्रिवेणी संगम में बूंद रूप से आत्मसात होकर स्वयं को महाविद्यालय से जोड़ें इसी सुभाकांक्षा के साथ